मुंबई (अनिल बेदाग) : विश्व निवेशक सप्ताह 2025 के मौके पर एमएसई आईपीएफ ट्रस्ट ने पेश किया एक अनोखा प्रयोग – ‘निवेश का हास्यमंच’, जहां वित्तीय ज्ञान को परोसा गया हास्य के चटपटे अंदाज़ में। इस खास आयोजन में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य श्री कमलेश वार्ष्णेय मुख्य अतिथि रहे, जबकि राजपाल यादव ने अपने मज़ेदार अंदाज़ में निवेश के सबक सिखाए।
मंच पर अहसान कुरैशी, परिजात सरकार, सिद्धार्थ शेट्टी और प्रियदर्शिनी इंदलकर जैसे कॉमेडियंस ने हंसी-ठिठोली के बीच निवेश की समझ, धोखाधड़ी से बचाव और समझदारी से पैसे लगाने के गुर सिखाए। कार्यक्रम में 750 से ज़्यादा लोग शामिल हुए और इसे यूट्यूब पर लाइव भी देखा गया।
एमएसई की प्रबंध निदेशक सुश्री लतिका एस. कुंडू ने कहा कि “हर व्यक्ति में वित्तीय सशक्तिकरण की क्षमता है, बस ज़रूरत है साहस, अनुशासन और सही शिक्षा की।” उन्होंने बताया कि एमएसई का लक्ष्य केवल ट्रेडिंग नहीं, बल्कि हर वर्ग — किसान, मजदूर या बुज़ुर्ग — तक वित्तीय साक्षरता पहुँचाना है।
सेबी सदस्य श्री कमलेश वार्ष्णेय ने निवेशकों को जोखिमों से सावधान रहने, फर्जी ऐप्स और “रातोंरात पैसा दोगुना” जैसी चालों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि SIP और म्यूचुअल फंड्स ही दीर्घकालिक संपत्ति निर्माण का सुरक्षित रास्ता हैं।
कार्यक्रम का सार यही रहा- जब शिक्षा मुस्कुराती है, तो सीख गहराई तक जाती है। ‘निवेश का हास्यमंच’ ने साबित किया कि हंसी के जरिये भी वित्तीय समझदारी जगाई जा सकती है।
-up18 news
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025