बेरोजगारी से अभाव ’जानलेवा’, यमुना में लगाई छलांग

BUSINESS HEALTH NATIONAL POLITICS REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा कोरोना संकट काल और लॉकडाउन के चलते रोजगार खोने वालों के लिए चैतरफा दबाव जानलेवा साबित हो रहा है। जिन लोगों के पास रोजगार है उन्हें भी इतना कम मेहनताना मिल रहा है उन्हें यह आभास नहीं हो पा  रहा कि वह बेरोजगार नहीं हैं। तमाम तरह के बिल, इलाज का खर्च, कोरेाना काल में बच्चों को अच्छा भोजन देने का दबाव और ऑनलाइन स्टडी के बहाने स्कूल संचालकों के फीस वसूली के हथकंडे लोगों पर भारी पड रहे हैं। इसी दबाव में एक युवक ने रेलवे पुल से यमुना में छलांग लगा दी। देर शाम से ही पुलिस और गोताखोर शव तलाश रहे हैं लेकिन सोमवार दोपरह तक शव को तलाशा नहीं जा सका।

ऑनलाइन क्लास से हटाने और स्कूल से नाम काटने तक की धमकी दी जा रही है
छात्र अभिभावक कल्याण संघ के बेनरतले दर्जनों अभिभावकों ने राजीव इंटरनेशन स्कूल पहुंच कर प्रधानाचार्य से बात की। अभिभावकों का कहना था कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिका स्कूल से प्राप्त करने की बात कह कर अभिभावकों से कोरोना संकट काल की फीस वसूली का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अभिभावकों के समाने कई तरह की शर्त रखी जा रही हैं। उनके उपर दबाव बनाया जा रहा है। यहां तक कि ऑनलाइन क्लास से हटाने और स्कूल से नाम काटने तक की धमकी दी जा रही है। ऐसे माहौल में जब अभिभाव खुद असहज हैं तो बच्चों पर इसका कितना विपरीत असर पड रहा होगा इसे समझा जा सकता है। यह शिक्षा बच्चों को मानसिकरूप से अपंग बना रही है। बच्चों का मनोबल तोडा जा रहा है।

अपने अभिभावकों के प्रति बच्चों के मन में हीन भावना आ रही है

बच्चे समझ रहे हैं कि उनके माता पिता उनकी फीस देने में असमर्थ हैं, इसके उन्हें स्कूल से निकाला जा रहा है। उन्हे ऑनलाइन स्टडी से बाहर किया जा रहा है। इस तरह की धमकी सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के विपरीत है। छात्र अभिभावक कल्याण संघ इस तरह की किसी भी हरकत का विरोध करेगा और इसके लिए जरूरत पडने पर कानूनी कार्रवाही भी करेगा। अगर विद्यालय दबाव बनाएंगे तो ऐसे विद्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कोरोना संकटकाल की फीस मांफी की भी इस दौरान जोरदार वकालत की गई। इस पर प्रधानाध्यापक द्वारा आश्वासन दिया गया कि छात्र अथवा अभिभावक किसी पर दबाव नहीं बनाया जाएगा और फीस मांफी के लिए प्रबंधन से बात करने का भी आश्वासन दिया। संघ के संस्थापक शशि भानू गर्ग, अध्यक्ष हेमेन्द्र, सुनील शर्मा, विजय प्रकाश, सौरभ चैधरी दीप्ति शर्मा, बबिता शर्मा, समता भल्ला, निशि अरोडा, सुनीता चैधरी, नीतू सक्सेना, रवि मित्तल, अंकुर बंसल, रोहित अग्रवाल, प्रवीण जैन, नवीन जैन, सजंय अग्रवाल, सचिन शर्मा, केके अग्रवाल, उमेश गर्ग, उमेश सिंह, उमाशंकर, ओमप्रकाश, शंकर लाल कश्यप, प्रतीक शर्मा, नीरज शाहू, विष्णु अग्रवाल, मनीष बघेल, लोकेश शर्मा, भोला शर्मा आदि दर्जनों विद्यालयों के अभिभावक मौजूद रहे।

साडी एम्पोरियम पर काम करता था युवक, बेरोजगारी ने लेली जान
होलीवाली गली गोपालपुरा निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति राजू अग्रवाल एक सडी एम्पोरियम पर काम करता था। लॉकडाउन में नौकरी गई तो फिर मिली नहीं। राजू के सगे संबंधियों का कहना है कि वह काफी दबाव में था लेकिन उसे यह कदम नहीं उठाना चाहिए था। राजू ने रविवार की शाम करीब सात बजे रेलवे पुल से यमुना में छलांग लगा दी। राजू के उपर दो बेटियों के साथ पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। सूचना पर बंगाली घाट चैकी इंचार्ज धर्मेन्द्र भाटी पुलस बल और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गये। राजू की तलाश की गई लेकिन सोमवार दोपहर तक कुछ पता नहीं चल सका था।

Dr. Bhanu Pratap Singh