भोपाल। शराब के नशे में धुत एक हैवान पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी के सिर पर बेसबॉल से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त बेटी नानी के यहां गई हुई थी और बेटा इंदौर में नौकरी कर रहा था। आरोपी पति को पत्नी पर अफेयर का शक था। मृतका सीधी के कमर्जी थाने में प्रधान आरक्षी (हेडकांस्टेबल) के पद पर तैनात थी और अपने पति व बेटी के साथ सरकारी क्वार्टर में रहती थी।
सीधी के कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस कॉलोनी के जी-7 ब्लॉक में सोमवार रात सनसनी फैल गई, जब महिला हेडकांस्टेबल का शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा मिला। 40 वर्षीय सविता साकेत कमर्जी थाने में तैनात थीं। वह पति वीरेंद्र साकेत और बेटी आंचल के साथ रहती थीं, जबकि बेटा अभिषेक इंदौर में नौकरी करता है।
सोमवार की रात ड्यूटी से लौटने के बाद सविता खाना बना रही थीं। तभी शराब के नशे में धुत पति वीरेंद्र घर पहुंचा और पत्नी से झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ते ही उसने बेसबॉल बैट से सविता के सिर पर कई वार किए। गंभीर चोट लगने से सविता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति अपनी बोलेरो कार से फरार हो गया।
बेटी बोली– मैं होती तो बचा लेती मां की जान
बेटी आंचल ने बताया कि मम्मी-पापा का विवाद पिछले चार सालों से चल रहा था। हालांकि कभी मारपीट नहीं हुई थी। सोमवार को मैं नानी के घर गई हुई थी, शायद अगर मैं घर पर होती तो यह घटना नहीं होती। पापा मम्मी पर अवैध संबंधों का शक करते थे।
आंचल की मांग– पापा को मिले फांसी की सजा
आंचल ने कहा कि जैसे पापा ने मेरी मां को तड़पा-तड़पा कर मारा है, वैसे ही उन्हें भी फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
घटना की जानकारी मिलते ही सीधी पुलिस अधीक्षक समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
साभार सहित
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025