यूक्रेन स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी का जताया आभार

INTERNATIONAL

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और शांति के लिए भारत पर भरोसा जताया।

नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और शांति के लिए भारत पर भरोसा जताया।

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शांति और संवाद के प्रति भारत के समर्पण की सराहना की। जेलेंस्की ने कहा कि अब, जब पूरी दुनिया इस भयानक युद्ध को गरिमा और स्थायी शांति के साथ समाप्त करने का प्रयास कर रही है, हम भारत के योगदान पर भरोसा करते हैं। कूटनीति को मज़बूत करने वाला हर फ़ैसला न केवल यूरोप में, बल्कि हिंद-प्रशांत और उसके बाहर भी बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

दरअसल पीएम मोदी ने एक पत्र के जरिए भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूक्रेन की बधाई का आभार जताया था। पीएम ने पत्र में जेलेंस्की को उनके देश के स्वाधीनता दिवस की शुभकामना दी थी और रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए संवाद और कूटनीति के जरिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया था।

-up18News/SHABD

Dr. Bhanu Pratap Singh