सोनी सब के ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में अपने भाई-बहनों की कस्टडी के लिए संघर्ष करती कैरी

ENTERTAINMENT





मुंबई: सोनी सब का नया शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ अपनी दिलचस्प कहानी और प्यारे किरदारों की बदौलत दर्शकों का पसंदीदा बनता जा रहा है। यह शो कैरी शर्मा (आशी सिंह) की कहानी है—एक महत्वाकांक्षी वकील और जिंदादिल लड़की, जो कई सालों की कठिनाइयों के बाद खुद और अपने छोटे भाई-बहनों के लिए एक अच्छा भविष्य बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन जिंदगी हर मोड़ पर उसके सामने नई चुनौतियां खड़ी कर देती है। कैरी की इस यात्रा में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं युग सिन्हा (शब्बीर आहलूवालिया)—एक तेजतर्रार और गंभीर वकील, जिनका खुद का अतीत उनके रिश्ते को जटिल लेकिन गहराई से भरा बनाता है।

आगामी एपिसोड्स में कैरी खुद को एक नई भूमिका में पाती है—वह अनिच्छा से युग की मेंटरशिप में इंटर्नशिप करने लगती है। दोनों के बीच का तनावपूर्ण समीकरण लगातार गहराता है, जिससे कैरी असमंजस में पड़ जाती है कि क्या यह फैसला सही था? इसी बीच उसका सबसे बड़ा डर साकार हो जाता है—उसका बिछड़ा हुआ पिता कुंदन (मधुवेन्द्र झा) लौट आता है और उसके छोटे भाई-बहनों की कस्टडी के लिए केस दाखिल कर देता है। अब जब भाई-बहनों का भविष्य अधर में लटका है, कैरी को साबित करना होगा कि वह एक जिम्मेदार और सक्षम अभिभावक है।

इसी तूफान के बीच, युग का पुराना प्रतिद्वंद्वी विक्की मल्होत्रा (रजत दहिया) अचानक लौट आता है और कैरी को एक अच्छी नौकरी और नई शुरुआत की पेशकश करता है—एक ऐसा मौका जो कस्टडी केस में उसकी स्थिति को मजबूत कर सकता है। अब कैरी एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है जहां उसे निर्णय लेना है—क्या वह सुरक्षित रास्ता चुने या दिल की आवाज़ सुने? युग का समर्थन भले ही स्थिर न हो, लेकिन वह सच्चे मन से कैरी के साथ है। वहीं विक्की का प्रस्ताव व्यावहारिक है लेकिन उसमें भावना की कमी है।

कैरी का किरदार निभा रहीं आशी सिंह कहती हैं, “कैरी पिता के साथ कस्टडी की लड़ाई, भाई-बहनों की जिम्मेदारी और युग के साथ जटिल प्रोफेशनल-पर्सनल समीकरणों के बीच फंसी हुई है। लेकिन मुझे इस ट्रैक में जो सबसे पसंद है, वह है कैरी की शांति भरी मजबूती और उसकी समस्याओं को सुलझाने की सकारात्मक सोच। उसका दिल हमेशा सही जगह पर होता है। यह कहानी है उन चीजों को थामे रखने की, जो वाकई मायने रखती हैं—भले ही जब सब कुछ अस्थिर लग रहा हो। दर्शकों को इसमें भावनात्मक मोड़ और अप्रत्याशित फैसले देखने को मिलेंगे।”

देखना न भूलें ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’, सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी सब पर

-up18News




Dr. Bhanu Pratap Singh