लखनऊ। यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो साल पहले मृत हो चुकी एक कर्मचारी का ट्रांसफर फतेहपुर कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है। निदेशालय ने 15 जून 2025 को जारी एक आदेश में दिवंगत चारुल पांडेय का ट्रांसफर प्रयागराज से फतेहपुर कर दिया। आदेश संख्या 5859/2025-26 के तहत इसे जारी किया गया था। जिसमें स्पष्ट रूप से चारुल पांडेय को फतेहपुर बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैनाती दी गई है।
2 साल पहले हो चुका है निधन
बता दें कि चारुल पांडेय का निधन 2 साल पहले ही हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद उनका नाम मानव संपदा पोर्टल पर सक्रिय बना रहा और विभाग ने बिना किसी तथ्य की पुष्टि के उनका स्थानांतरण आदेश भी जारी कर दिया। अब सवाल यह है कि ट्रांसफर ऑर्डर चारुल पांडेय को देने कौन जाएगा? और उससे बड़ा प्रश्न कि डाक लेकर जाने वाला वापस कैसे आएगा?

जारी आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि संबंधित तबादला जानकारी वाट्सऐप पर भी भेजी गई थी। जिससे यह प्रतीत होता है कि प्रक्रिया में लापरवाही और जल्दबाजी दोनों की गई थी। इस मामले ने न केवल विभागीय कार्य पर सवालिया निशान उठाया दिया है कि सरकारी पोर्टलों पर उपलब्ध डेटा की शुद्धता को लेकर व्यापक समीक्षा की जरूरत हैं।
-साभार सहित
- UGC 2026 कानून पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा को घेरा, बोले— सरकार का दोहरा रवैया आया सामने - January 31, 2026
- यूपी में दो ग्राम पंचायतों के बदले नाम; फिरोजाबाद और हरदोई के प्रस्तावों को सीएम योगी ने दी मंजूरी - January 31, 2026
- योगी सरकार ने 6 IAS अफसरों की जिम्मेदारी बदली; नगेंद्र प्रताप आगरा के नए मंडलायुक्त नियुक्त - January 31, 2026