बरेली। बरेली के ग्रामीण इलाके में खेत पर सिंचाई कर रहे एक किसान पर रहस्यमय वन्य जंतु ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हमला बिथरी चैनपुर क्षेत्र के बिहारीपुर अब्दुल रहमानपुर गांव में हुआ, जहाँ 40 वर्षीय अरविंद कुमार खेत में काम कर रहे थे। किसान के चेहरे पर हमला किया गया, जिससे चेहरा पूरी तरह विकृत हो गया है।
घटना के बाद किसान को पहले जिला अस्पताल और फिर हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
तेंदुए या लकड़बग्घे की आशंका, वन विभाग सतर्क
घटना की सूचना मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पास पीलीभीत टाइगर रिजर्व और नदी होने के कारण तेंदुए या लकड़बग्घे द्वारा हमला किए जाने की आशंका है। हालांकि, रात की बारिश के चलते घटनास्थल पर किसी भी वन्य जंतु के स्पष्ट पदचिह्न नहीं मिल सके। वन विभाग की चार टीमें क्षेत्र में तैनात हैं और ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है।
ग्रामीणों से अपील और सुरक्षा उपाय
वन विभाग द्वारा गांव में मुनादी कराई गई है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे खेतों में अकेले न जाएं। साथ ही राजस्व विभाग और पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
वन अधिकारी दीक्षा भंडारी ने बताया कि इस रहस्यमय हमले की गहराई से जांच कराई जा रही है। फिलहाल हमला करने वाला वन्य प्राणी स्पष्ट नहीं है, लेकिन तेंदुए की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्र में वन विभाग और प्रशासन मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटे हुए हैं।
– साभार सहित
- Agra News: वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता का किया सम्मान, गूंजे ढोल और हुई आतिशबाजी - November 3, 2025
- Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया झूठ का पर्दाफाश, भाई पर हत्या का लगा आरोप निकला झूठा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत - November 3, 2025
- जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 13 की मौत — आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल - November 3, 2025