यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर में एक दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जो की एमएसएमई गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के द्वारा कराया गया जिस्म की गेस्ट स्पीकर श्री प्रदीप तोमर रीजनल डायरेक्टर अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंग्लिश लैंग्वेज आगरा श्री विवेक अग्रवाल CA पूर्व अध्यक्ष इकाई आगरा और श्री सुशील यादव ऑफिसर आईडीएस एमएसएमई डीएफओ आगरा मौजूद रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वाइस चांसलर मैम प्रोफेसर आशु रानी जी की मौजूदगी में हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर एके गुप्ता द्वारा कराया गया इनके अलावा प्रोफेसर बृजेश रावत प्रो वीसी अजय तनेजा प्रोफेसर देवेंद्र कुमार डॉ मीनाक्षी चौधरी इंजीनियर प्रेरणा मेहता इंजीनियर सोनल पांडे इंजीनियर साधना सिंह इंजीनियर नीतू काबरा इंजीनियर अनुपम। पारस एवं डॉ श्यामली गुप्ता इंजीनियर सुमित पाठक आदि मौजूद रहे।
मिस्टर प्रदीप तोमर जी ने कम्युनिकेशन स्किल्स और मैनेजमेंट में हम किस तरीके से या मैनेजमेंट को हम किस तरीके से अपनी जिंदगी में उतार सकते हैं इस बारे में मुख्य जानकारी दी श्री सुशील यादव ने बताया कि एमएसएमई में एमएसएमई में डीएफओ को कार्य क्या रोल है किस तरीके से गवर्नमेंट एमएसएमई के प्रोग्राम की फंडिंग करती है और किस तरीके से छात्र उसका लाभ उठा सकते हैं
इसके बारे में छात्रों को जानकारी दी मिस्टर विवेक अग्रवाल ने फंड मैनेजमेंट और किस तरीके से आप सरकार द्वारा दिए फंड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं यह बताया माननीय वाइस चांसलर मैंम ने अपने वैल्युएबल आइडियाज को शेयर किया कि किस तरीके से वेस्ट मैटेरियल्स का उसे करके भी बिजनेस किया जा सकता है उन्होंने बताया कि किस तरीके से विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनना आवश्यक है।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- Agra News: कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में मिले 5 नये कुष्ठ मरीज, सीएमओ ने की आमजन से स्क्रीनिंग कराने की अपील - March 12, 2025
- नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है सोली मेरवान कामा का नया प्रोजेक्ट “क्या मैं गलत?” - March 12, 2025
- जीवंत रंगों, विद्युतीय बीट्स और अजेय ऊर्जा से सराबोर है “रंगीलों मेरो बलमा” - March 12, 2025