भारतीय रेलवे में 2.5 लाख पद खाली, भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश – Up18 News

भारतीय रेलवे में 2.5 लाख पद खाली, भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

Education/job

 

भारतीय रेलवे में 2.5 लाख पद खाली हैं। इस बात की जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दी। उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों को अपनी भर्ती प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए क्योंकि इन भर्तियों के भरे जाने से भारत रोजगार सृजन में ऊपर उठेगा।

ग्रुप ए और बी में खाली हैं 2070 सीटें

ग्रुप ए और बी पदों पर 2070 सीटें खाली हैं। ये आंकड़ें 1 जुलाई 2023 तक हैं। मंत्री ने एक लिखित उत्तर में संसद को सूचित किया कि नोटिफिकेशन के अनुसार समूह ‘सी’ पदों (स्तर -1 को छोड़कर) के लिए कुल 1,28,349 अभ्यर्थियों को 30 जून 2023 तक सूचीबद्ध किया गया है। इसके अलावा भारतीय रेलवे सभी अग्निवीरों को लेवल 1 में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण और लेवल 2 में 5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर रहा है।

अग्निवीरों को रेलवे में दी जा रही है 5 वर्ष की छूट

मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे की तरफ से पहले बैच के अग्निवीरों को पांच साल की छूट दी जा रही है जबकि अन्य को 3 वर्ष की छूट दी जा रही है। पांच साल की आयु में छूट प्रदान की है और बाद के बैचों को भारतीय रेलवे के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए तीन साल की छूट मिलेगी।