‘गोरी त्वचा है सुंदरता की निशानी’, यह सोच पुरुषों में बचपन से घर कर जाती है: ‘जमुनिया’ शो के अभिनेता रजत वर्मा

ENTERTAINMENT





मुंबई: शेमारू उमंग अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक और रोमांचक शो लेकर आ रहा है, जिसका नाम है‘जमुनीया’! इस शो का प्रोमो रिलीज होते ही दर्शकों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है और एक ख़ास खबर जो उनकी खुशियों को दोगुना कर देगी, वह है इस शो के मुख्य लीड हीरो के रूप में अभिनेता रजत वर्मा नज़र आएँगे। वे रतन व्यास का किरदार निभाएंगे जो व्यास परिवार का उत्तराधिकारी है।

टीवी शो और म्यूजिक वीडियो में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले रजत वर्मा इस किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा,”रतन व्यास हर उस व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है, जिसे यह सिखाया गया है कि पुरुषों को मजबूत होना चाहिए क्योंकि उनका इमोशनल दिखना उनकी कमजोरी का प्रतीक माना जाता है। उसने बचपन से ही समाज के अनुसार बनी सुंदरता की परिभाषा और पारिवारिक परंपराओं का पालन किया है। मैं मानता हूँ कि हमारे विचार उन्हीं चीजों से बनते हैं, जो हम अपने परिवार और समाज में देखते हैं। ज्यादातर पुरुष ‘गोरी त्वचा को ही सुंदरता की निशानी मानते हैं’ वे यह सोच अपने परिवार से ही ग्रहण करते हैं और उसी आधार पर अपने जीवनसाथी को चुनते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “ऐसे किरदार को निभाना, जो खुदकी सोच को चुनौती दे और आपको प्रेरित करे, यह एक व्यक्तिगत विकास का अवसर भी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जमुनीया उसकी सोच बदल पाएगी। जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तभी मुझे इसकी कहानी ने खुदसे जोड़ लिया था!”

इस दुनिया में, जहाँ लोगों को उनके रूप-रंग से आंका जाता है वहां क्या जमुनीया अपनी कहानी और सोच से कोई नया बदलाव ला पाएगी?

तैयार हो जाइए ‘जमुनीया’ शो के साथ बदलाव, प्रेम और आत्म-खोज की इस अनोखी कहानी देखने के लिए केवल शेमारू उमंग पर!

-up18News




Dr. Bhanu Pratap Singh