देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज (10 फरवरी) को प्रयागराज महाकुंभ पहुंची हैं। जहां पर राष्ट्रपति मुर्मू मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के बाद पूजा-अर्चना की। इससे पहले यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार सुबह 9.30 बजे के आसपास बमरौली एयरपोर्ट पहुंचीं। जहां पर पहले से मौजूद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। इसके बाद वह राज्यपाल और सीएम के साथ कुंभ मेला क्षेत्र, प्रयागराज में पहुंची। जहां पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ त्रिवेणी संगम, प्रयागराज तक पहुंचने के लिए एक नाव से रवाना हुए। इस दौरान राष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम पर पक्षियों को दाना भी खिलाया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद पूजा अर्चना भी की. वह डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र का अवलोकन करेंगी, जिसमें महाकुंभ मेले की विस्तृत जानकारी तकनीकी माध्यमों से उपलब्ध कराई जा रही है
राष्ट्रपति से पहले पहुंचे थे पीएम मोदी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेता महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. इसके अलावा कई राज्यों की कैबिनेट भी संगम में स्नान कर चुकी है. यहां देश और दुनिया भर से लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति शाम पौने छह बजे प्रयागराज से वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी
44 करोड़ लोग कर चुके महाकुंभ में स्नान
मौनी अमावस्या के बाद एक बार फिर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. शहर के अंदर और बाहर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. अभी तक करीब 44 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. पुलिस और प्रशासन लोगों से अभी कुंभ ना आने की अपील कर रही है.
बता दें कि महाकुंभ का आज 29वां दिन है. 13 जनवरी से अब तक 43 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते प्रयागराज पिछले एक हफ्ते से जाम के झाम से जूझ रहा है. आलम यह है कि मुख्य सड़क के अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों में भी जाम लग रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि शहर से चारों ओर 30 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं भीड़ इतनी ज्यादा है कि स्टेशनों पर पैर रखने की जगह तक नहीं है. भीड़ को देखते हुए संगम (दारागंज) स्टेशन को बंद कर दिया गया है. वहीं, प्रयागराज की सीमा से लगे जिलों जैसे भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, कौशांबी, फतेहपुर, सतना, रीवा, चित्रकूट, जबलपुर आदि शहरों में भी जाम है और स्टेशन पर पैर रखने की जगह भी नहीं है.
-साभार सहित
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025