आगरा। डौकी पुलिस ने चोरी की घटनाओं में संलिप्त दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक और बैटरी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, बीते दिनों बाइक चोरी और ऑटो से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमों में चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर रवि पुत्र मायाराम और मनोज पुत्र राम निवास को थाना डोंकी के धमौटा-बिसारना मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से चोरी की एक बाइक और बैटरी तथा एक तमंचा बरामद किया गया है।
दोनों ही चोरों ने पूछताछ में सरस्वती ज्ञान मंदिर कुंडौल के पास से मोटर साइकिल और पानी की टंकी के पास खड़े ऒटो से बैटरी चुराने की बात स्वीकार कर ली।
	
	
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर आगरा में सजेगा भव्य कीर्तन समागम, श्रद्धा और उल्लास से गूंजेगा गुरुवाणी का संदेश - November 4, 2025
 - Agra News: बल्केश्वर में यमुना तट को मिलेगा नया स्वरूप, 7.21 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य घाट - November 4, 2025
 - Agra News: स्वस्थ और संस्कारित पीढ़ी के लिए आगरा में शुरू हुई ‘गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम सेवा’ - November 4, 2025