आगरा। दयालबाग में लोहड़ी पर्व उल्लास के साथ दो दिन तक मनाया गया। कल प्रातः खेतों पर कृषि कार्य के साथ साथ ही दयालबाग में लोहड़ी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया था।
सभी सतसंगी भाई, बहन एवं बच्चे नियत समय से खेतों पर पर पहुंच चुके थे। बच्चों की वेशभूषा लोहड़ी के रंग में रंगी हुई थी। हुजूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब एवं रानी साहिबा के खेतों में पधारने के पश्चात खेतों पर दैनिक कार्यक्रम के साथ साथ लोहड़ी के भी कार्यक्रम हुए। संत परह्यूमन के बच्चों ने बहुत मनभावन प्रस्तुतियां दीं।
हुजूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब एवं रानी साहिबा के खेतों वापस निज आवास (प्रेम नगर) पहुंचने पर भी संत परह्यूमन के बच्चों द्वारा लोहड़ी के उपलक्ष्य में शानदार कल्चरल प्रोग्राम की प्रस्तुतियां दी गयीं। यह क्रम कल सुबह से आज तक चला। लोहड़ी सेलिब्रेशन का समापन शाम को हुआ।
लोहड़ी सेलिब्रेशन के इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लाखों सतसंगियों की ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर सहभागिता रही। आज शाम के खेतों के कार्यक्रम में दयालबाग शिक्षण संस्थान के सैकड़ों विद्यार्थयों एवं एनसीसी कैडेट्स ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।
मुख्य बात यह रही कि आज शाम खेतों पर कल्चरल कार्यक्रम के दौरान हुजूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी ने ”लोहड़ी आई“ कार्यक्रम को “रंग लाई लोहड़ी” के नाम से संबोधित किया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Tears शास्त्रीपुरम आगरा के 33वें वार्षिकोत्सव में स्पेशल बच्चों ने दिखाई जबरदस्त प्रतिभा - March 13, 2025
- होली पर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक - March 13, 2025
- CO संभल अनुज चौधरी को पाक खुफिया एजेंसी ISI से जान का खतरा, पिता ने की सरकार से सुरक्षा की मांग - March 13, 2025