आगरा। जमीन वापसी के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात की जिद पर अड़े किसानों ने आज दोपहर में सीएम से मुलाकात के बाद सात दिन बाद इनर रिंग रोड को देर शाम खाली कर दिया है। खुले आसमान के नीचे कड़कड़ाती ठंड में धरना दे रहे किसानों की घर वापसी से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
इनर रिंग रोड की एक लाइन को घेरे बैठे किसानों की आज विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के प्रयास से सीएम से हुई मुलाकात के बाद लखनऊ से लौटे किसान नेताओं ने धरना स्थल पर आकर सीएम से हुई बातचीत से अवगत कराया। किसानों ने इसे अपनी जीत बताते हुए धरना समाप्ति की घोषणा कर दी।
अब किसानों की नजर कल लखनऊ में होने जा रही कैबिनेट बैठक पर है। मुख्यमंत्री ने किसानों को जमीन वापसी के लिए आश्वस्त किया है। किसानों से मुलाकात के बाद सीएम ने आगरा की कमिश्नर और प्राधिकरण की वीसी को तलब कर लिया था। उनसे मुलाकात के बाद किसानों को जमीन वापसी की उम्मीद बढ़ गई है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025