डबल मर्डर में वांछित 25 हजार का इनामी संजय गिरफ्तार

Crime NATIONAL REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा होलीगेट के अंदर दिनहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड के वांछित 25 हजार रूपये के इनामी हत्यारोपी को पुलिस ने एक महीने से ज्यादा समय की कवायद के बाद गिरफ्तार कर लिया। 22 जून को होलीगेट छत्ता बाजार में हुए दोहरे हत्याकांड में वाछिंत अभियुक्त संजय चौरसिया पर पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।

25000-25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था
22 जून को सेठ भीक चन्द्र गली छत्ता बाजार में गोलीबारी कर दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। घटना के सम्बन्ध में वादी रमाकान्त चतुर्वेदी पुत्र श्री नन्दलाल चतुर्वेदी निवासी 580 गली सेठ भीकचन्द छत्ता बाजार मथुरा द्वारा थाना कोतवाली पर धारा 147, 148, 149, 307, 302, 504, 506, 120 बी व 7 सीएलए एक्ट में  आयुष चैरसिया उर्फ आयुष पुत्र संजय चौरसिया निवासी महोली की पौर थाना कोतवाली मथुरा आदि के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। अभियुक्त आयुष चौरसिया को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त संजय चौरसिया पुत्र स्व. महादेव चौरसिया निवासी महौली की पौर थाना कोतवाली मथुरा व आकाश उर्फ आकर्ष पुत्र संजय उपरोक्त की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000-25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

इनामी अभियुक्त संजय चौरसिया को गिरफ्तार किया

शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजीव कुमार दुबे, एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक सधुवन राम गौतम, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस जसवीर सिंह ने संयुक्त टीम द्वारा अभियोग में वाछिंत 25 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त संजय चौरसिया पुत्र स्व. महादेव चौरसिया निवासी महौली की पौर थाना कोतवाली मथुरा को तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh