आगरा। कलक्ट्रेट में आज उस समय खलबली मच गई, जब एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। डीसीपी कार्यालय के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्म हत्या करने से रोक लिया।
महिला का कहना था कि पति की मौत के मामले में पुलिस आरोपी पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला के बेटे इमरान ने बताया कि रामबाग चौराहे पर 22 अक्टूबर को ठेकेदार मोहन सिंह ने उसके पिता की पिटाई कर दी थी। इलाज के दौरान 18 नवंबर को उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
आरोप है कि नामजद रिपोर्ट के बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। मां-बेटा थाने के कई चक्कर लगा चुके हैं। पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उल्टे आरोपी उन पर मुकदमा वापस लेने को धमकी दे रहे हैं। धमकी से परेशान होकर मां ने ये कदम उठाया है।
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026
- Agra News: फतेहपुर सीकरी CHC में हंगामा, सांस की मरीज महिला की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन न मिलने का आरोप - January 28, 2026