हरदोई में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौट रही बोलेरो व बस में भीषण टक्कर हो गई. वहीं, सड़क हादसे पर संज्ञान लेते हुए सीएम ने जिले के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और घायलों का इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
पुलिस ने बताया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर बोलेरो कार और एक बस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि बोलेरो में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.
हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और प्रशासन को घायलों को तत्काल इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का भी आदेश दिया है
- सुरेन्द्र सिंह चाहर बने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती के आगरा जिलाध्यक्ष, जानिए क्यों - November 2, 2025
- 60 वर्ष के हुए शाहरुख खान का अभिनय सफर आगरा से शुरू हुआ था, पढ़िए अनसुनी दास्तान - November 2, 2025
- ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंगबली’ के नारे अब हिंसा भड़काने का लाइसेंस बन चुके हैं: स्वामी प्रसाद मौर्य - November 2, 2025