स्वराज्य टाइम्स के प्रधान संपादक आनंद शर्मा की पुण्यतिथि पर मूकबधिर बच्चों को शानदार दावत

REGIONAL

महंत योगेश पुरी, महंत गोपी गुरु, पत्रकार सुनयन शर्मा, केपी सिंह, अखिल दीक्षित ने सुनाए अनुभव

Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. दैनिक स्वराज्य टाइम्स के संस्थापक प्रधान संपादक, पत्रकारिता के भीष्म पितामह आनंद शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके पुत्र बृजेश शर्मा ने शानदार कार्यक्रम किया। डॉ अजय कुमार शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले राजकीय मूकबधिर विद्यालय बचपन डे केयर सेंटर विजय नगर कॉलोनी में अध्ययनरत बच्चों को दावत दी। इस दौरान मूकबधिर बच्चों की मुस्कान देखते ही बनती थी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी, ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा, महासचिव केपी सिंह, लंगड़े की चौकी मंदिर के महंत गोपी गुरु जी, आई नेक्स्ट के संपादक अखिल दीक्षित मंचासीन रहे।

मुख्य वक्ता महंत योगेश पुरी ने वेद मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. आनंद शर्मा की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलित करके किया। महंत जी ने कहा कि श्री आनंद शर्मा पत्रकारों के सच्चे हितैषी थे।

सुनयन शर्मा ने कहा कि बाबूजी का स्नेह हमें हमेशा प्राप्त हुआ। पत्रकारिता की बारीकी हमने बाबूजी के सानिध्य में प्राप्त की।

के पी सिंह ने कहा कि बाबूजी एक धर्मार्थ आत्मा थे। बाबूजी के गुण उनके नाती बृजेश शर्मा में आए हैं। यह कार्यक्रम परिवार का नहीं, आगरा के समस्त पत्रकारों का कार्यक्रम है।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते महंत योगेश पुरी।

गोपी गुरु जी ने सीताराम के उद्घोष के साथ दिवंगत आत्मा के लिए ईश वचन बोले। कहा कि ऐसी आत्मा कभी कभी धरती पर जन्म लेती है।

अखिल दीक्षित ने संबोधन में बताया कि बाबूजी ने पत्रकारिता की कई नई पौध तैयार की है। उनकी परंपरा को मेरे गुरु और मार्गदर्शक स्वर्गीय डॉक्टर अजय कुमार शर्मा ने आगे बढ़ाया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आज प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष डॉक्टर भानु प्रताप सिंह, राहुल चतुर्वेदी, जगत नारायण शर्मा, नवीन शर्मा, डॉक्टर गिरधर शर्मा सेंट एंड्रयूज ग्रुप, शरद गुप्ता, संजय गुप्ता, चौधरी कृपाल सिंह आर्य अध्यक्ष सेल्फ फाइनेंस कॉलेज संगठन, श्याम चौधरी SFCA, श्रीमती मृदु शर्मा धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री अजय कुमार शर्मा, बृजेश शर्मा कार्यक्रम समन्वयक, विष्णु कटरा,  श्रीमती क्यूरी शर्मा, ग्रैनी शर्मा, शिखा शर्मा, हितेश सिंह वरिष्ठ पत्रकार, हरिश्चंद्र शर्मा, राजेश पटेल, लोकेश शर्मा, चारु पटेल, अंकुश गौतम, अपूर्व शर्मा, निवेश शर्मा, देवेंद्र सिंह परमार आदि उपस्थित रहे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh