फतेहपुरसीकरी। चोर छत के रास्ते घर में घुसे। उस कमरे की कुंडी लगा दी जिसमें गृहस्वामी और अन्य परिजन सोए हुए थे। इसके बाद तसल्ली से चोरी की। दूसरे कमरे में रखी अलमारी से सात लाख रुपए कीमत के गहने और कुछ कैश साफ कर के गए।। सुबह जब परिवार के लोग जागे, तब तक घटना की जानकारी हो सकी।
कोतवाली फतेहपुरसीकरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा में चोरी की यह घटना सत्येंद्र सेंगर पुत्र गोपाल प्रसाद के घर में हुई। सत्येंद्र का मकान कन्या प्राथमिक विद्यालय के समीप है। 15 नवंबर 2024 की रात्रि में अज्ञात चोर छत के रास्ते से घर के मुख्य कमरों तक पहुंचे। चाबियां लेकर अलमारी को खोला। इसके बाद लाकर को खोलने के पश्चात एक जोड़ी झुमकी चार सोने की चूड़ियां, एक गले की चेन, सोने की आठ अंगूठियां, एक स्वर्ण हार, दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल सहित अलमारी में रखे हुए ₹22000 को चुरा ले गए।
प्रातः गृहस्वामी सत्येंद्र जागे तो बाहर से कुंडी लगी हुई थी। मुख्य दरवाजे को खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि कमरा खुला हुआ था। अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी को चेक किया तो सभी स्वर्ण आभूषण और नगदी गायब थे।
सत्येंद्र ने चोरी की सूचना डायल 112 पर दी। कोतवाली फतेहपुरसीकरी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर भी दे दी है। चोरी की खबर सुनते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025