आगरा:- बीते माह परिजनों से नाराज होकर निकले किशोर की आगरा पुलिस ने सकुशल बरामदगी कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। किशोर को वापस देख परिजनों की आँखों से आँसू नही थमे। परिजनों द्वारा आगरा पुलिस को धन्यवाद किया गया है।
थाना मंटोला क्षेत्र में रहने वाले 13 वर्षीय किशोर को उसके परिजनों ने किसी बात पर डाँट दिया। इसी बात से नाराज होकर होकर बीते पिछले माह की 28 तारीख को बिना बताए गुम हो गया था। परिजनों द्वारा किशोर के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए गुम होने की सूचना दो दिन बाद थाने पर दी गई।
13 वर्षीय किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर थाना पुलिस उसकी सकुशल बरामदगी के लिए तत्काल टीम गठित कर जुट गई। किशोर के अचानक गायब होने के बाद से पुलिस टीमो द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जाँच में जुट गई। किशोर की तलाश में मंटोला थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा को उसकी आखरी लोकेशन बरेली शहर में होने में मिली। तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक हरीश चंद्र शर्मा और प्रशिक्षु उपनिरीक्षक राशिद चौहान के साथ बरेली पहुँच कर किशोर को सिटी स्टेशन से सकुशल बरामद कर आगरा लाया गया।
बीते दस दिनों से किशोर की याद में परेशान माता-पिता को जब किशोर की सकुशल बरामदगी की जानकारी हुई तो वह अपनी आँखों को खुशी की भीगने से रोक न सके। किशोर को वापस पाकर परिजनों द्वारा खुशी से भीगी आँखों से आगरा पुलिस का धन्यवाद दिया।
थाना मंटोला प्रभारी सत्यदेव शर्मा ने परिजनों को सख्त हिदायत देते हुए समझाया की बच्चो के साथ मित्र जैसा व्यवहार करें। उनके मन को समझें यह उम्र बच्चो को समझने की और उन्हें हर अच्छे बुरा समझाने की है।
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025