Agra News: भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा मिथिला प्रवेशिका मंच

PRESS RELEASE





हर रोज सायं 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक आध्यात्मिक सांस्कृतिक आयोजन

मिथिलानगरी में श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र रहेगा मिथिला प्रवेशिका मंच

आगरा। जनकपुरी में मिथिला प्रवेशिका मंच श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगा। जनकपुरी के मुख्य मंच के भ्रमण के साथ यहां भक्त भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द ले सकेंगे। पचकुईयां से मुख्य मंच कोठी मीना बाजार की ओर जाने वाले रास्ते में सजा मिथिला नगरी मंच न सिर्फ मिथिला नगरी में भक्ति के रंग बिखेरागा बल्कि शहर की प्रतिभाओं को मंच भी प्रदान करेगा।

यह जानकारी श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल व महामंत्री मुनेन्द्र जादौन ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी। बताया कि श्री राम बारात के आगमन के उपलक्ष में सज्जित जनकपुरी में प्रवेश मार्ग पर निर्मित मिथिला प्रवेशिका मंच पर दिनांक 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक प्रतिदिन सायं 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक आध्यात्मिक गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से नगर के वरिष्ठ एवं युवा कलाकार अपनी श्रद्धा को व्यक्त करेंगे। जनकपुरी आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल एवं महामंत्री मुनेन्द्र जादौन ने बताया की प्रस्तुतियों हेतु आकाशवाणी कलाकारों की स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकी हैं।

इस अवसर पर सुशील शर्मा ,चंद्रशेखर शर्मा सुशील सरित के अतिरिक्त आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य महामंत्री निशांत चतुर्वेदी, विवेक शर्मा ,राहुल सागर, स्वागताध्यक्ष विजय अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा, प्रचार मंत्री सचिन गर्ग, स्वरूप के व्यवस्थापक गौरव वर्मा एवं स्वाती जादौन, श्वेता चंदेल, रचना चतुर्वेदी, सोमेंद्र जादौन, राहुल सागर, वंश जादौन, पलक अग्रवाल एवं नीरव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।




Dr. Bhanu Pratap Singh