भारत में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं। सात चरणों में होने वाले इस चुनाव के पहले दो चरण पूरे हो चुके हैं। इस दौरान नेता जमकर प्रचार कर रहे हैं। वहीं लंदन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लग रहे हैं।
दरअसल, रविवार को लंदन में बीजेपी समर्थकों द्वारा ‘रन फॉर मोदी’ (Run For Modi) और फ्लैश मॉब कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूके के महासचिव सुरेश मंगलगिरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
बारिश के बावजूद निकला मार्च
रन फॉर मोदी (Run For Modi) कार्यक्रम के दौरान बारिश होने लगी, लेकिन फिर भी लोगों का उत्साह कम नहीं होता दिखा। इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी और 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए। मोदी समर्थकों ने अपना मार्च वेस्टमिंस्टर पियर से शुरू किया, जो लंदन के केंद्र से होकर गुजरा और टावर ब्रिज पर समाप्त हुआ। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूके के उपाध्यक्ष आनंद आर्य ने कहा कि इस कार्यक्रम ने लंदन में रहने वाले भारतीयों के बीच एकजुटता दिखाई है।
प्रचार करते दिखे समर्थक
रविवार को हुए इस कार्यक्रम में समर्थक बीजेपी के लिए प्रचार करते दिखे। सभी ने हाथ में भाजपा का झंडा भी पकड़ रखा था। जारी रिपोर्ट के मुताबिक लंदन की सड़कों पर हाथों में भारत और बीजेपी का झंडा लिए लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। साथ ही हर-हर मोदी, घर-घर मोदी, अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे भी लगाए।
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025