मोहन बागान ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर पहली आईएसएल लीग शील्ड जीत ली। लिस्टन कोलासो ने 28वें और जैसन कमिंस ने 80वें मिनट में मोहन बागान के लिये गोल दागे। मुंबई सिटी एफसी के लिये एकमात्र गोल लालियांजुआला छांगटे ने 89वें मिनट में किया। यह दो बार की विजेता मुंबई पर मोहन बागान की पहली जीत थी। इस जीत से बागान को पहली बार एएफसी चैम्पियंस लीग 2 में भी पहली बार जगह बना ली।
10 खिलाड़ियों से खेली मोहन बागान
90 मिनट के खेल होने के बाद 8 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया। इसके पहले ही मिनट में मोहन बागान के ब्रेंडन हैमिल को रेड कार्ड मिल गया। इसके बाद उनकी टीम के पास मैदान पर 10 ही खिलाड़ी बचे। आखिरी 7 मिनट में 10 खिलाड़ी के साथ खेलते हुए भी घरेलू टीम ने मुंबई सिटी एफसी को गोल नहीं करने दिया। इस रिजल्ट से मोहन बागान के 22 मैचों में 48 अंक हो गए। वह अब दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई सिटी एफसी (47) से एक अंक से आगे हो गया।
19 अप्रैल से प्लेऑफ की शुरुआत
इसके साथ ही लीग चरण के मुकाबले खत्म हो गए और अब 19 अप्रैल से छह टीमों का प्लेऑफ होगा। शीर्ष दो टीमें मोहन बागान और मुंबई सिटी सीधे सेमीफाइनल खेलेंगी जबकि तीसरे से छठे स्थान पर रही गोवा, ओडिशा, केरला ब्लास्टर्स और चेन्नइयिन एफसी नॉकआउट प्रारूप में एकल चरण के प्लेआफ खेलेंगी। आईएसएल फाइनल चार मई को होगा। मोहन बागान की हौसलाअफजाई के लिये आईपीएल की लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल भी मौजूद थे।
-एजेंसी
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025