दुनिया के सबसे बड़े रईस और फ्रांसीसी बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट भी अब भारत में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। अरनॉल्ट दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के सीईओ हैं। इस कंपनी की ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म L Catterton ने कहा कि उसकी एशिया यूनिट ने भारत में एक कंज्यूमर फोकस्ड जॉइंट वेंचर बनाया है। इसके लिए कंपनी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ रहे संजीव मेहता के साथ हाथ मिलाया है। दोनों पक्ष मिलकर एक नई इनवेस्टमेंट कंपनी का गठन करेंगे।
मेहता को चार अप्रैल से इस कंपनी में भारत का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया गया है। वह L Catterton Asia के साथ ही कंपनी के ग्लोबल फंड प्लेटफॉर्म्स से भी जुडेंगे। कंपनी हर स्तर पर मेहता के अनुभव का फायदा उठाना चाहती है।
सूत्रों का कहना है कि नई इनवेस्टमेंट कंपनी का गठन फंड के रूप में नहीं किया जाएगा बल्कि यह एक इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म हो सकता है। इसके पीछे यह सोच है कि भारत के दूसरे फंड मैनेजर्स के साथ पार्टनरशिप की जाए और भारतीय कंपनियों में निवेश किया जाए।
कंपनी देश की लोकल कंज्यूमर कंपनियों में 2.5 करोड़ से 15 करोड़ डॉलर तक निवेश करेगी। साथ ही यह कंपनी और एलसीए जॉइंट इनवेस्टमेंट भी कर सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि अब तक L Catterton एशिया फंड के जरिए ही भारत में निवेश करती रही है लेकिन इस व्हीकल के जरिए कंपनी पूरी तरह भारत के लिए फोकस्ड एक इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है। कंपनी पूरी दुनिया में 34 अरब डॉलर का फंड मैनेज करती है और करीब 250 कंज्यूमर ब्रांड्स कंपनियों में उसका निवेश है।
अरनॉल्ट वर्सेज अंबानी
अरनॉल्ट की कंपनी भारत में मेहता के अनुभव का पूरा फायदा उठाना चाहती है। उनकी लीडरशिप में हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप पांच गुना बढ़कर 6.2 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था। मार्केट कैप के हिसाब से यह देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी और देश की सबसे तेजी से बढ़ रही एफएमसीजी कंपनी थी। आज इसका मार्केट कैप 532,946.04 करोड़ रुपये है और मार्केट कैप के हिसाब से यह देश की नौवीं बड़ी कंपनी है।
अरनॉल्ट और उनके परिवार की LVMH में 47.5% हिस्सेदारी है। इस लग्जरी हाउस के पास 70 से अधिक ब्रांड हैं। इनमें Louis Vuitton, Christian Dior, Fendi, Moët & Chandon, Hennessy, Sephora और Veuve Clicquot शामिल हैं। Christian Dior में बर्नार्ड की 96.5% हिस्सेदारी है।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अरनॉल्ट 231 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 23.9 अरब डॉलर की तेजी आई है। उनकी नेटवर्थ भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की तुलना में दोगुनी है।
अंबानी 113 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। अंबानी भी फाइनेंशियल सेक्टर में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है।
हाल में उन्होंने अपने फाइनेंशियल बिजनेस को अलग करके जियो फाइनेंशियल सर्विसेज नाम की कंपनी बनाई है। साथ ही उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े फंड मैनेजर ब्लैकरॉक इंक के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाने की घोषणा की है जो भारत में एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज शुरू करेगी।
-एजेंसी
- “IVF is Not the Last Resort – Boost Your Fertility Naturally,” Says Holistic Wellness Expert - March 12, 2025
- Sankalp India Launches 10-Bed Bone Marrow Transplant Unit for Children with Blood Disorders in Ahmedabad - March 12, 2025
- Candor IVF Center’s unique initiative on Women’s Day: Free Pap smear tests for women - March 12, 2025