आयकर विभाग ने कांग्रेस को दी नई टेंशन, 1700 करोड़ का डिमांड नोटिस जारी

NATIONAL

दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगने के एक दिन बाद अब आयकर विभाग ने कांग्रेस को नई टेंशन दे दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को 1700 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया है।

ताजा नोटिस में कांग्रेस से 2017-18 से 2020-21 के लिए ये रकम टैक्स के तौर पर जुर्माना और ब्याज के साथ मांगी गई है। इसी के चलते लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की चिंता और बढ़ गई हैं।

कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

आयकर विभाग के ताजा नोटिस में कांग्रेस से आंकलन वर्ष 2017-18 से 2020-21 के लिए ये राशि टैक्स के तौर पर जुर्माना और ब्याज के साथ मांगी गई है। इस के चलते पार्टी की लोकसभा चुनाव से पहले चिंता और बढ़ गई है।

कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके मिल रहे हैं। बीते दिन दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका खारिज कर दी तो अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पार्टी को नई टेंशन दे दी है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh