आगरा: होली पर्व के दिन से ही तापमान चढ़ने लगा है। सूर्य देवता की तपिश लोगों को अब झुलसाने लगी है। इस भीषण गर्मी का असर पर्यटकों पर भी देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के चलते ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर रहे पर्यटकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ताजमहल भ्रमण के दौरान महाराष्ट्र की पर्यटक बच्ची चोटिल हो गई जबकि बंगाल के एक 67 वर्षीय पर्यटक बेहोश हो गए। दोनों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से परिवार के साथ ताजमहल देखने आए सुशांत अशोक कांबले की 10 वर्षीय बेटी सेंट्रल टैंक पर पैर फिसलने से चोटिल हो गई। सेंट्रल टैंक से वह नीचे गिर गई, जिससे उसकी ठोड़ी में चोट लग गई। सुशांत कांबले इससे घबरा गए। सेंट्रल टैंक पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें डिस्पेंसरी तक पहुंचाया। डिस्पेंसरी में बच्ची को प्राथमिक चिकित्सा दिया गया।
भीषण गर्मी के बावजूद ताज के दीवानों की भीड़ कम नहीं हो रही है। ताजमहल भ्रमण के दौरान तेज धूप और भीषण गर्मी से पश्चिम बंगाल के पर्यटक कलिपद दास बेहोश हो गए। पर्यटक के बेहोश होने पर सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुँचे। उनके चेहरे पर पानी छिड़का और होश में आने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया पर्यटक को प्राथमिक चिकित्सा दी गई।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026