Agra News: लेदर की जैकेट के नाम पर दुकानदार ने पर्यटक को थमा दी दूसरी जैकेट, पर्यटन पुलिस ने किया ऐसा काम कि हो रही वाहवाही

स्थानीय समाचार





आगरा: इस समय पर्यटन सीजन चल रहा है और साथ समुंदर पार से पर्यटक विश्व भर से मोहब्बत के शहर आगरा में ताजमहल समेत विश्व प्रसिद्ध इमारतों का दीदार करने के लिए पहुँचते है। पर्यटन सीजन सितंबर के महीने से शुरू हो जाता है और मार्च- अप्रैल तक चलता है। इस सीज़न में पर्यटक काफी संख्या में आता है और इसलिए पर्यटन से संबंधित व्यवसाय भी खूब फलता फूलता है।

ऐसे में ताजमहल निहारने आने वाले पर्यटकों को कोई भी दिक्कत ना हो और उनके साथ किसी भी तरह से धोखाधड़ी न हो इसके लिए आगरा पुलिस ने टूरिज्म डिलाइट मुहिम की शुरुआत की है लेकिन उसके बाबजूद भी इस व्यवसाय से जुड़े लोग पर्यटकों से धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहे है।

ताजा मामला बांग्लादेशी पर्यटकों से जुड़ा हुआ है।
ताजमहल निहारने के लिए बांग्लादेश से आये पर्यटकों ने ताजमहल निहारने के बाद एक दुकान से लेदर जैकेट खरीदी लेकिन दुकानदार ने लेदर की जैकेट के बदले अन्य जैकेट दे दी जब पर्यटक को पता चला कि वो लेदर की जैकेट नहीं है तो वो वापस करने के लिए दुकान पर पहुँचे और जैकेट वापस की तो दुकानदार ने जैकेट वापस लेने से मना कर दिया और उसके पैसे भी वापस करने से मना कर दिया इससे पर्यटक ने अपने आप को ठगा महसूस करने लगा।

बांग्लादेशी पर्यटक ने तुरंत इसकी शिकायत आगरा की पर्यटन पुलिस से की। सूचना मिलते ही पर्यटन पुलिस मौके पर पहुंच गई उसने पर्यटकों को साथ लिया और फिर उसे दुकान पर पहुंची पर्यटन पुलिस ने पर्यटकों की वह जैकेट वापस कर भाई और फिर पैसे भी लौटवाये साथी दुकानदार को भी जमकर हड़काया और भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत दी।

जैकेट वापस हो जाने पर बांग्लादेश के पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए। पर्यटकों ने पर्यटन पुलिस का आभार जताया साथ उन्हे धन्यवाद भी ज्ञापित किया।




Dr. Bhanu Pratap Singh