उत्तर प्रदेश के जालौन में महिला सिपाही ने कॉस्टेबल पर रेप करने का आरोप लगाया है। मामले में महिला सिपाही की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी कॉस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला जालौन के नंदीगांव थाने का बताया जा रहा है। यहां तैनात कॉस्टेबल कर्मवीर सिंह पर आरोप है कि उसने महिला सिपाही के साथ कई बार रेप किया। इतना ही नहीं जब महिला ने इसकी शिकायत करने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस बीच कॉस्टेबल का ट्रांसर्फर होने के बाद महिला ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की।
पीड़ित महिला सिपाही का आरोप है कि उसके साथ नंदीगांव थाने में तैनात सिपाही कर्मवीर ने एक नहीं बल्कि कई बार रेप किया। आरोपी कॉस्टेबल वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है। महिला सिपाही की शिकायत पर नंदी गांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं इस मामले में जालौन के पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि जजालौन के नंदीगांव थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने रेप की शिकायत दर्ज कराई गई है।
-एजेंसी
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025
- डॉन पलथारा की अगली फिल्म में नजर आएंगी पार्वती थिरुवोथु, दिलीश पोथन संग करेंगी पहली बार स्क्रीन शेयर - October 27, 2025