उत्तर प्रदेश के जालौन में महिला सिपाही ने कॉस्टेबल पर रेप करने का आरोप लगाया है। मामले में महिला सिपाही की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी कॉस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला जालौन के नंदीगांव थाने का बताया जा रहा है। यहां तैनात कॉस्टेबल कर्मवीर सिंह पर आरोप है कि उसने महिला सिपाही के साथ कई बार रेप किया। इतना ही नहीं जब महिला ने इसकी शिकायत करने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस बीच कॉस्टेबल का ट्रांसर्फर होने के बाद महिला ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की।
पीड़ित महिला सिपाही का आरोप है कि उसके साथ नंदीगांव थाने में तैनात सिपाही कर्मवीर ने एक नहीं बल्कि कई बार रेप किया। आरोपी कॉस्टेबल वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है। महिला सिपाही की शिकायत पर नंदी गांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं इस मामले में जालौन के पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि जजालौन के नंदीगांव थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने रेप की शिकायत दर्ज कराई गई है।
-एजेंसी
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026