आगरा: अगर आप ओवर स्पीड से वाहन चला रहे हैं या वाहन ओवरलोडिंग है तो जरा संभलिये। क्योंकि आपका लाइसेंस निलंबित हो सकता है। आगरा में वाहनों को तेज गति से भगाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी के चलते उनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित हो रहे है। हर माह 10 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस आरटीओ विभाग द्वारा निलंबित किए जा रहे हैं। यह कार्यवाही तेज स्पीड व ओवरलोडिंग और अन्य मामलों में में हो रही है। किसी वाहन का तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस निलंबित की कार्रवाई की जा रही है।
संभागीय परिवहन विभाग में एक जनवरी से 13 मार्च 24 तक करीब 32 ड्राइविंग लाइसेंस पर कार्रवाई की गयी है। इसमें अधिकतर मामले ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग के रहे हैं। वर्ष 2022 में 156 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए, तो वर्ष 2023 में यह संख्या बढ़कर 273 पर पहुंच गई।
एआरटीओ एनसी शर्मा (प्रशासन) ने बताया कि चालान होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की रिपोर्ट यातायात पुलिस की तरफ से भेजी जाती है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाती है।
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025