नेचर लवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह अचानक काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे और काले चश्मे के साथ हैट पहने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं। पीएम मोदी ने यहां जंगल सफारी के साथ-साथ हाथियों की भी सवारी की। नरेंद्र मोदी अब देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने काजीरंगा में रात बिताई। इधर, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की तस्वीरें वायरल होने के बाद से ही लोग काजीरंगा नेशनल पार्क के बारे में सर्च कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि काजीरंगा नेशनल पार्क कहां है और इस जंगल में कौन-कौन से जानवर हैं।
कहां है काजीरंगा नेशनल पार्क
यूनेस्को की तरफ से विश्व विरासत स्थलों की लिस्ट में शामिल काजीरंगा नेशनल पार्क असम में गुवाहाटी से करीब 194 किलोमीटर की दूरी पर है। साल 1905 में बने इस नेशनल पार्क में 1938 में शिकार पर बैन लगा दिया गया था और केवल पर्यटन के लिए आने वाले लोगों को ही इसमें एंट्री मिलती है। जंगल में महिला गार्ड भी तैनात हैं और इस टीम को ‘वन दुर्गा’ नाम दिया गया है। काजीरंगा नेशनल पार्क चार नदियों- ब्रह्मपुत्र, दिफ्लू, मोरा दिफ्लू और मोरा धनसीरी से घिरा हुआ है।
काजीरंगा नेशनल पार्क में कौन-कौन से जानवर हैं?
करीब 40 किलोमीटर लंबे और 13 किलोमीटर चौड़े दायरे में फैला ये जंगल जानवरों की लगभग 55 प्रजातियों का घर है। हालांकि, काजीरंगा की पहचान गैंडों को लेकर सबसे ज्यादा है, जिनकी संख्या यहां 2600 से भी ऊपर है। यहां हमेशा गैंडों के शिकार की आशंका रहती है, जिसे रोकने के लिए साल 1954 में असम सरकार ‘असम गैंडा विधेयक’ लेकर आई थी। गैंडों के अलावा इन जंगलों में बड़ी तादाद में हाथी भी हैं, जिनकी संख्या 1200 के आसपास है। इसके साथ ही काजीरंगा नेशनल पार्क बाघ, एशियाई जंगली भैंसे और दलदली हिरण के लिए मशहूर है।
सांपों की भी कई प्रजातियां मौजूद
बाकी जानवरों की अगर बात करें तो यहां रीछ, तेंदुआ, सियार, जंगली सूअर, कैप्ड लंगूर, हॉग हिरण, फिशिंग कैट, पैंगोलिन और बंगाल की लोमड़ी के साथ-साथ बंगाल कोबरा, किंग कोबरा और रॉक पायथन जैसी सांपों की प्रजातियां मौजूद हैं। इसके अलावा यहां स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की करीब 500 प्रजातियां रहती हैं। इन जंगलों में ऐसे जानवरों की तकरीबन 26 प्रजातियां हैं, जो विलुप्त होने की कगार पर खड़ी हैं।
-एजेंसी
- Agra News: खंदौली में भीषण हादसा, चार्जिंग के बाद ई-बाइक में विस्फोट से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, बाल-बाल बचा परिवार - January 28, 2026
- UGC बिल पर आर-पार: राजीव गांधी बार एसोसिएशन ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, भाजपा नेताओं से मांगा इस्तीफा - January 28, 2026
- रात में मेरे पास नहीं…के कमरे में जाते थे पति, आगरा की महिला ने सुनाई आपबीती, 25 लाख के दहेज का आरोप - January 28, 2026