राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा दांव खेल दिया है। बागपत लोकसभा क्षेत्र से डॉ. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी घोषित किया तो वहीं बिजनौर लोकसभा सीट से विधायक चंदन सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने लोकसभा की दो सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इसमें बिजनौर सीट से चंदन चौहान को टिकट दिया है. वहीं, बागपत सीट से डॉ राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया है. विधान परिषद के लिए एक उम्मीदवार का एलान किया है. योगेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.
बागपत आरएलडी का गढ़
बागपत को आरएलडी का गढ़ माना जाता है. बागपत जिले में विधानसभा की 3 सीटें हैं. साल 2012 में 2 सीट पर बीएसपी और 1 सीट पर आरएलडी जीती थी. वहीं 2017 में 2 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर आरएलडी को जीत मिली थी.
बाद में आरएलडी विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गये. जिले की छपरौली सीट आरएलडी का गढ़ है. छपरौली सीट का प्रतिनिधित्व चौधरी चरण सिंह और अजीत सिंह कर चुके हैं. बागपत लोकसभा से बीजेपी के सत्यपाल सिंह सांसद हैं. चौधरी अजीत सिंह ने कई बार बागपत लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया.
पीएम मोदी राज के बागपत को क्या मिला?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में बागपत को कई सौगातें मिलीं. यहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे,दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे की सौगात मिली. इसके अलावा अक्टूबर 2023 में सीएम योगी ने 351 करोड़ रुपये की 311 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.जिले की रमाला चीनी मिल की क्षमता बढ़ाकर दोगुना कर दी गई. वहीं दिल्ली-मेरठ के बीच सैटेलाइट सिटी के तौर पर स्थापित किया जा रहा है.बता दें कि 114 निवेशकों ने बागपत में 17 हजार करोड़ के निवेश का MoU किया है.
राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुँचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे! https://t.co/e2P2Z0QMs3
— Jayant Singh (@jayantrld) March 4, 2024
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026