Agra, Uttar Pradesh, India. ‘आत्मनिर्भरः एक प्रयास’ संस्था यूं तो अनेक सामाजिक काम करती है, लेकिन कोरोना काल में ऐसा काम किया कि डॉक्टर भी सलाम करने लगे। आइए जानते हैं इस काम के बार में।
कोविड हॉस्पिटल में खाद्यान्न पैकेट वितरित किए
‘आत्मनिर्भरः एक प्रयास’ संस्था के अध्यक्ष हैं राजेश खुराना। वे यूं तो व्यवसायी हैं, लेकिन सेवा के क्षेत्र में अग्रणी हैं। उन्होंने रश्मि केयर सेंटर, कमलानगर में कोविड-19 से ग्रसित मरीज, तीमारदार, डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को खाद्यान्न सामग्री वितरित कराई। दुग्ध और ब्रांडेड स्नैक्स के पैकेट दिए गए। यह देख हर कोई हतप्रभ रह गया। ये खाद्य पैकेट अस्पताल को हस्तगत कराए गए थे।

राजेश खुराना का आभार जताया
रश्मि केयर सेंटर के निदेशक और वरिष्ठ कायचिकित्सक डॉ. तरुण सिंघल ने कहा कि कोविड हॉस्पिटल में कोई आना नहीं चाहता है। समाजसेवा का ढिंढोरा पीटने वाली संस्थाएं भी आगे नहीं आ रही हैं। ‘आत्मनिर्भरः एक प्रयास’ के अध्यक्ष राजेश खुराना ने खाद्य सामग्री वितरित करके हम सबको मनोबल बढ़ाया है। हमारा स्टाफ भी प्रसन्न है कि कोई तो है जो उनकी सेवा को सम्मान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि महत्व इस बात का नहीं है कि कितनी मात्रा में सामग्री दी, महत्वपूर्ण यह है कि हमारी सेवाओं को समझा। उन्होंने राजेश खुराना का आभार जताया।
चावला नर्सिंग होम में भी वितरण
घटिया स्थित चावला नर्सिंग होम में कोविड मरीज भर्ती नहीं हैं। इसके बाद भी वहां खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई। डॉ. प्रदीप चावला ने इसके लिए राजेश खुराना का आभार प्रकट किया।
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025
- अजय कुमार को भारतीय जाटव समाज का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया - July 17, 2025