transporters meeting

सरकार सुन नहीं रही, देशव्यापी चक्का जाम पर अड़े ट्रांसपोर्टर्स

BUSINESS NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. ट्रांसपोर्टर्स के देशव्यापी ब्लैक डे  के बाद ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की वर्चुल मीटिंग हुई। डीजल, टोल टैक्स, ईएमआई, ई-वेबिल, स्क्रैप प़ॉलिसी, न्यूनतम भाड़ा और जीएसटी जैसे गंभीर मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। ट्रांसपोर्टर ने कहा कि सरकार हमारी बात सुन नहीं रही है इसलिए देशव्यापी चक्का जाम किया जाए। बैठक में देशभर के 100 ट्रांसपोर्टर्स ने भाग लिया।

दिल्ली में होगा निर्णय

चेयरमैन एसके मित्तल ने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स के सामने चक्का जाम के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। इसलिए इस पर गंभीरता से विचार होना चाहिए। सरकार हमारी समस्याएं नहीं सुन रही है। संस्था के सह प्रवक्ता वीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि संस्था अध्यक्ष कुलतरन सिंह अटवाल ने  सदस्यों के विचार गंभीरता से सुने और कहा कि दिल्ली में कार्यसमिति की बैठक कर निर्णय करेंगे। इस पर सहमति बनी।

इन्होंने रखे विचार

मीटिंग का संचालन संस्था उपाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह वबेजा ने किया। मीटिंग में यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी किशनलाल शर्मा, आगरा अंचल के प्रभारी एवं ट्रांसपोर्ट चैम्बर आगरा के उपाध्यक्ष अशोक बंसल, आगरा मंडल प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता, जिला प्रभारी राजपाल यादव आदि ने विचार रखे।