धारावाहिक ‘उड़ान’ से चर्चित हुई अभिनेत्री कविता चौधरी का अमृतसर में निधन हो गया है. उनके भतीजे अजय सयाल ने बताया है कि बीती रात कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया. कविता चौधरी 67 साल की थीं.
‘उड़ान’ धारावाहिक साल 1989 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था. कविता चौधरी ने आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह का किरदार निभाया था.
कविता चौधरी ने ही इस शो को लिखा था और इसका निर्देशन किया था. ये धारावाहिक उनकी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था.
कंचन चौधरी किरण बेदी के बाद दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी बनीं थीं. इसके अलावा कविता चौधरी सर्फ के विज्ञापन के लिए भी जानीं गईं.
उन्होंने ‘आईपीएस डायरीज़’ और ‘योर ऑनर’ जैसे शो भी लिखे और निर्देशित किए.
-एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025