उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुए भीषण हादसे में एक बच्चे की मौत और कई बच्चे गंभीर घायल हुए है। दिल दहला देने वाली इस घटना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस के सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट के माध्यम से शोक जताया है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद कानपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
महाराज जी ने घायल स्कूली बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके…
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 8, 2024
पोस्ट में लिखा है कि-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने जनपद कानपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
महाराज जी ने घायल स्कूली बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि कानपुर के जीटी रोड पर गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी। जिससे भंयकर हादसा हो गया। स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल वैन में हादसे के दौरान करीब नौ बच्चे सवार थे। पुलिस ने स्थानीयों की मदद से घायल बच्चों को हैलट हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं चार बच्चों को बिल्हौर के सीएचसी भी रेफर किया गया।
-एजेंसी
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026