लखनऊ : यूपी के सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर थोड़ी देर के लिए रुके अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य का बीजेपी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के साथ स्वागत किया । इस दौरान मंहत परमहंस आचार्य ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह रायबरेली से सोनिया गांधी के विरुद्ध लड़ेंगे।
मंहत ने आगे कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत करने के लिए वह सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीं सुल्तानपुर में आज तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य ने सोनिया गांधी के खिलाफ़ चुनाव लड़ने के लिए ऐलान कर दिया है। अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य ने कांग्रेस मुक्त भारत करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पागल हो गई है। वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा स्वामी रामभद्राचार्य जी के ऊपर जो टिप्पणी की थी उसको अशोभनीय एवं निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि यह सपा के विनाश का समय है, कहते हैं कि विनाश काले विपरीत बुद्धि।
-एजेंसी
- Agra News: बकरियों से भरी गाड़ी में लगी भीषण आग, राहगीरों ने बचाया - April 24, 2025
- Agra News: रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, भाई घायल, हमलावर फरार - April 24, 2025
- CM योगी ने शुभम द्विवेदी के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘जिन्होंने बहन-बेटियों का सुहाग उजाड़ा, उन्हें सिखाएंगे सबक’ - April 24, 2025