भारतीय सेना की तरफ से इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के अनुदान के लिए इच्छुक और योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला इंजीनियरिंग स्नातकों और भारतीय सशस्त्र बल रक्षा कर्मियों की विडोज से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2024 (दोपहर 3.00 बजे तक) तक है।
SSC रिक्तियों का विवरण
भारतीय सेना भर्ती अभियान का लक्ष्य 381 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 350 रिक्तियां एसएससी (टेक) पुरुषों के लिए, 29 एसएससी (टेक) महिलाओं के लिए और 02 रिक्तियां रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए हैं। आर्मी एसएससी पाठ्यक्रम अक्तूबर 2024 में शुरू होगा।
-एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेने पर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर का तीखा विरोध, KKR और शाहरुख खान को दी खुले मंच से चेतावनी - December 31, 2025
- यूपी शीतलहर की गिरफ्त में, नए साल पर बारिश के आसार; 59 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी - December 31, 2025
- शब्दों में ठहराव और अर्थ: नीलम सक्सेना चंद्रा की रचनात्मक यात्रा - December 31, 2025