Sharda World School के वार्षिकोत्सव में पहुंची गुल पनाग,  परंपरा, प्रगति और प्रतिभा का संगम

Education/job

Live Story Time 

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.

आगरा। शारदा वर्ल्ड स्कूल, कीठम में “अवर्तनम” वार्षिकोत्सव 2025 का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय परिसर को आकर्षक सजावट से सजाया गया था, जिससे पूरे वातावरण में उल्लास और उत्सव का माहौल दिखाई दे रहा था। यह भव्य आयोजन विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मॉडल गुल पनाग तथा विद्यालय प्रमुख श्रीमती सीमा गुप्ता, सीईओ शारदा ग्रुप श्री प्रशांत गुप्ता, श्रीमती प्रियंका गुप्ता एवं विद्यालय सलाहकार डॉ० गरिमा यादव की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।

विद्यालय के एच०ओ०एस० श्री सत्याकी बनर्जी ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यालय के गायन समूह ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को मधुर बना दिया। स्वागत गीत के पश्चात श्री सत्याकी बनर्जी ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया।

इसके बाद विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं — जिनमें नृत्य, नाटक और समूह गान प्रमुख रहे। विशेष आकर्षण रहा नन्हे-मुन्ने शारदा ई० एल० सी० के बच्चों का मंच प्रदर्शन, जिसने सभी दर्शकों का मन जीत लिया।

सीईओ शारदा ग्रुप श्री प्रशांत गुप्ता ने अपने संबोधन में विद्यालय की निरंतर प्रगति एवं छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की।

Gul panag

मुख्य अतिथि गुल पनाग ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के पालन की प्रेरणा दी। इसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शैक्षणिक, खेलकूद तथा अन्य सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों की रचनाओं का संकलन प्रस्तुत किया गया।

शारदा ओपन टॉक्स’ सत्र में महिला उद्यमिता एवं पालन-पोषण पर गुल पनाग और निधि पनवार (फाउंडर – अर्ली ब्रेन मैजिक) के बीच हुई ज्ञानवर्धक चर्चा ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम की थीम ‘अवर्तनम’ के माध्यम से बच्चों ने विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं को एक मंच पर जीवंत कर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। भारतीय संस्कृति की झलकियों ने दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों और अतिथियों को उत्साह और गर्व से भर दिया।

अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह वार्षिकोत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम था, बल्कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास वृद्धि का एक सशक्त मंच भी सिद्ध हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

 

 

Dr. Bhanu Pratap Singh