नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने कहा है कि सरकार को शिकायतें मिली हैं कि रूसी सेना में सेवारत लगभग 100 नेपाली लोग यूक्रेन से चल रहे युद्ध के बीच या तो लापता हो गए हैं या फिर वो घायल हैं.
देश के सरकारी समाचार न्यूज़ एजेंसी आरएसएस को दिए गए इंटरव्यू में विदेश मंत्री सऊद ने कहा कि अनुमान के मुताबिक़ लगभग 200 नेपाली रूस की सेना में कार्यरत हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि नेपाल सरकार ने रूसी सरकार के साथ ये मुद्दा उठाया है.
उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “रूसी सरकार ने ये जानकारी दी है कि कुछ नेपाली नागरिक रूसी सेना में शामिल हो गए हैं और उनमें से सात मारे गए हैं. इसके अलावा मंत्रालय को शिकायत मिली है कि करीब 100 नेपाली लोग लापता और घायल हैं. मंत्रालय को उनके परिवारों और दोस्तों ने सूचित किया है.”
“हमने काठमांडू स्थित रूसी राजदूत के ज़रिए अपनी चिंताएं रूस तक पहुंचा दी हैं.”
विदेश मंत्री सऊद ने कहा है कि रूसी सेना में कितने नेपाली काम कर रहे हैं इसकी सटीक संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक अनुमान के अनुसार 200 नौजवान जो नौकरी की तलाश में रूस गए थे माना जाता है कि वो अब रूसी सेना में शामिल हो चुके हैं.
-एजेंसी
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026
- आगरा में अवैध शस्त्र लाइसेंस घोटाला: STF के हाथ अब तक खाली, नोटिस के बाद भी नहीं मिली फाइलें - January 29, 2026
- डेमोक्रेटिक संघ की चेंज मेकर्स लिस्ट 2025 में शामिल हुईं आईएएस हरि चंदना - January 29, 2026