टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (THDCIL) की ओर से ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो 10 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 90 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन माध्यम से खुद को रजिस्टर करना होगा। अभ्यर्थी खुद को ऑफिशियल अप्रेंटिसशिप पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर पंजीकृत कर सकते हैं।
पंजीकृत होने के बाद अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट thdc.co.in से डाउनलोड कर लें और उसे पूर्ण रूप से भरकर AGM(HR&A), THDC India Limited, Administrative Building, Bhagirathipuram,Tehri Garhwal 249124 के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 10 जनवरी तक अवश्य पहुंचा दें। तय तिथि के बाद निर्धारित पते पर भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
क्या है योग्यता
ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का वर्ष 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 में 10वीं के सात आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी ने 10वीं और आईटीआई रेगुलर मोड में उत्तीर्ण किया हो।
इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
-एजेंसी
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025