आगरा : यूपी (UP) के आगरा जिले में बुधवार की दोपहर 12:45 बजे ताजमहल घूमने आए 76 वर्षीय पर्यटक राजाराम को हार्ट अटैक हुआ। सेंट्रल टैंक के पास अचानक वह गिर पड़े। सीआईएसएफ (CISF) जवान ने देखा तो वह भागकर पहुंचा। उसने बुजुर्ग को सीपीआर देकर उनकी जान बचा ली। जवान द्वारा पर्यटक को सीपीआर (CPR) देने का लाइव वीडियो सामने आया है।
वहीं मौजूद पर्यटकों में से किसी ने इसका वीडियो बना लिया। उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते ही यह वीडियो वायरल हो गया। लोग सीआईएसएफ जवान के प्रयास की सराहना कर रहे हैं। इसके बाद बुजुर्ग को एंबुलेंस से आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि बीमार पर्यटक का बेटा नेवी में तैनात है।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- सीमा कपूर की आत्मकथा ‘यूँ गुजरी है अब तलक’ का मुम्बई में हुआ लोकार्पण - March 6, 2025
- मुस्लिम समुदाय का होली के रंग से धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से न निकलें, CO संभल अनुज चौधरी ने की अपील - March 6, 2025
- यूपी के रामपुर में दरोगा ने सरकारी आवास में लगाई फांसी, फंदे से लटकता मिला शव - March 6, 2025