corona vaccine

कोरोना के खिलाफ अंतिम जंग जारी, यूपी के इस जिले में चल रहा अभियान

PRESS RELEASE

Hathras (Uttar Pradesh, India) ।  जिले के पांच केन्द्रो पर गुरुवार को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी तथा प्राइवेट सेक्टर के डॉक्टर, मेडिकल स्टूडेंट आदि को टीके लगाए गए। टीकाकरण की शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई। जोकि शाम पांच बजे तक चली। गुरुवार को 948 लोगों को कोविड-19 टीका से प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य था। जिसके सापेक्ष 871 लोगों को टीका लगाया गया। इन सभी को कोविड-19 टीके की अगली डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। टीकाकरण में आईएमए द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बृजेश राठौर के निर्देशन में जनपद इस समय पूरे प्रदेश में सबसे न्यूनतम कोविड-19 केसों के साथ प्रथम स्थान पर है।

गुरुवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह द्वारा टीका लगवाया गया। उन्होंने बताया कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है। टीकाकर्मियों द्वारा सभी लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने के उपरांत उस के संबंध में काउंसलिंग की जा रही है कि यह टीका  कोविशील्ड है, टीका लगाने के बाद में बुखार आना सूजन होना सामान्य बात है। टीके की अगली डोज़ किस तारीख को दी जाएगी, कोई भी समस्या आने पर टीकाकरण के साथ दिए गए कार्ड पर मेडिकल टीम के नंबर तथा राज्य वह केंद्र की टोल फ्री नंबर है, जिस पर लाभार्थी अपनी समस्या बताकर समाधान प्राप्त कर सकता है। टीका लगवाने के उपरांत आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन रूम में लाभार्थी को रोका जा रहा है ताकि उनकी स्थिति पर पूर्णतः नजर रखी जा सके। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की पांच केन्द्रो पर कोविड टीकाकरण किया गया है। इन सभी को दूसरा डोज 28वें दिन लगेगा। उन्होंने बताया कि आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ. संजय अग्रवाल के नेतृत्व में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। लोगों को मोटीवेट करने का कार्य किया जा रहा है। जनपद ने अबतक 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है।

गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधुर कुमार ने कोविड-19 का टीका लगवाया। टीका लगने के बाद एसीएमओ डॉ. मधुर कुमार ने कहा कि सभी को टीका लगवाना चाहिए। टीके से उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने सभी से अपील की किसी भी अफवाह या भ्रान्ति पर ध्यान न दें। टीके से किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, कोरोना से लड़ाई में यह बहुत जरूरी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने टीकाकरण कराया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीका बेहद जरूरी है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुचिका सहाय द्वारा कोविशील्ड टीका लगवाया गया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है।

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर उत्साहित था

प्रतिरक्षित होने के बाद जिला डाटा प्रबंधक मोहम्मद आमिर ने कहा कि हमारा देश वायरस से वैक्सीन की तरफ आ गया है, जब भारत में कोविड-19 महामारी फैली तो पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा था कि इतनी घनी आबादी वाला भारत कैसे कोविड-19 जैसी महामारी से निपटेगा। पूरे देश के स्वास्थ्य कर्मियों वह फ्रंटलाइन वर्करों ने आगे बढ़कर कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ी और भारत इस समय कोविड-19 की लड़ाई में विश्व के अन्य देशों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने बताया कि मैं शुरू से ही कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बहुत उत्साहित था। मैं बहुत ही खुश हूं मुझे कोविशील्ड की वैक्सीन प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगने से जनता में एक बेहतरीन संदेश गया है और जनता अब बिना भय के अस्पतालों में उपचार करा सकेगी।