corona virus

कोरोना को लेकर बुरी और अच्छी खबर एक साथ

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर दो खबरें एक साथ मिली हैं। एक अच्छी और एक खराब है। खराब खबर यह है कि आगरा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अच्छी खबर यह है कि पीड़ितों की मदद उनके घर पर पहुंचाने का अभियान शुरू हो गया है। आगरा प्रशासन ने अपील की है कि मास्क लगाकर घर से निकलें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

119 केस मिले

आगरा में 11 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के 119 नए मामले मिले

आगरा में कोरोना से मौतों की संख्या हुई 181

आगरा में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या हुई 682

आगरा में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11472

आगरा में ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या 10609

आगरा में अब तक 659622 लोगों के सैम्पल लिये गए

ठीक होने वाले लोगों की संख्या का प्रतिशत 92.48%

अच्छी खबर

कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार को शुद्ध सात्विक भोजन किसी भी घर तक अपराह्न 1.00 बजे एवं शाम 7.00 बजे पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। अगर आपके आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रसित हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो सूचित करें ताकि उनको ‘प्रसादम्’ द्वारा संचालित सेवा कार्य का पूर्णतः लाभ प्राप्त हो।

भोजन बुकिंग का समय

सुबह का भोजन- 10 बजे तक

शाम का भोजन- दोपहर 3 बजे तक

सम्पर्क सूत्र

1. रेखा हसीजा (कमला नगर और उसके आसपास के क्षेत्र (8171547134)

 2. पायल डावर (कमला नगर, बल्केश्वर ) (9997036900)

3. नीना मुनियाल (खंदारी और उसके आसपास के क्षेत्र) (9997720693)

4. वर्षा कपूर (हींग की मण्डी और उसके आसपास के क्षेत्र) (9927590677)

5. सुनील अग्रवाल (ग्वालियर रोड और उसके आसपास के क्षेत्र) (9258581111)

6.श्रीमती सुमन महाजन (ऋषि मार्ग, साकेत कालोनी, जयपुर हाउस, प्रताप नगर, मानस नगर) 9897647879

कोई समस्या है तो रोहित कत्याल 9897665006 से संपर्क कर सकते हैं।