8342 स्ट्रीट बैण्डरों ने मांगा लोन 1362 का हुआ स्वीकृत

BUSINESS HEALTH POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा। जनपद में 8 हजार स्ट्रीट बैण्डरों को लोन दिये जाने का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष 8342 ने लोन के लिए आवेदन किया जिनमें से 1326 का लोन ही स्वीकृत हो सका। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत बैंक अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि जिन स्ट्रीट बैण्डरों ने आवेदन दिये हैं, उन्हें प्रत्येक स्थिति में 26 अक्टूबर तक लोन स्वीकृत कर दिया जाये। उन्होंने 8342 प्रार्थना पत्रों के सापेक्ष 1362 व्यक्तियों को लोन स्वीकृत किये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि यथाशीघ्र शेष आवेदनों को स्वीकृत कर ऋण उपलब्ध करायें।

सभी स्ट्रीट बैण्डरों को शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध करायें
श्री मिश्र ने बैंक ऑफ बढ़ौदा, यूनियन बैंक, सेन्ट्रल बैंक, पंजान सिंड बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सेज बैंक में आये प्रार्थना पत्रों एवं उनके द्वारा लोन स्वीकृत किये गये आवेदनों की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट आदेश हैं कि सभी स्ट्रीट बैण्डरों को शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध करायें, जिससे वह आसानी से जीवन यापन कर सके।

बैंक आने वाले व्यक्ति के पास पासबुक या उससे संबंधित कागजात आवश्यक रूप से होने चाहिए
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैंक कार्य के समय सुरक्षागार्ड अपने स्थान पर आवश्यक रूप से बैठे तथा प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्तियों पर अपनी पैनी नजर रखे। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों में सीसीटीवी सही रूप से कार्य करें और उनके डीवीआर में 30 दिन की रिकॉडिंग हो। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के सायरन कार्यरत रहें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनका प्रयोग किया जा सके।
श्री ग्रोवर ने निर्देश दिये कि बैंक में आने वाले व्यक्ति के पास पासबुक या जिस कार्य के लिए आया है उससे संबंधित कागजात आवश्यक रूप से होने चाहिए। किसी भी पालतू व्यक्ति को बैंक में प्रवेश नहीं दिया जाये। इस अवसर पर नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार मांदड़, अपर नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल, जिला अभिकरण अधिकारी डूडा सतीश कुमार कौशिक, सभी नगर पालिका एवं पंचायत अधिशासी अधिकारी तथा बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh