MLC counting

आगरा खंड स्नातक व शिक्षक MLC चुनाव की Counting तीन दिसम्बर को, ये चीजें प्रतिबंधित

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India.  उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए आगरा खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन- 2020 की मतगणना तीन दिसम्बर को प्रातः आठ बजे से फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी परिषद में होगी। इस निमित्त सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों निर्वाचनों की मतगणना अलग-अलग पण्डालों में निर्धारित 14-14 टेबलों पर की जायेगी। प्रत्येक टेबॉल पर 05-05 मतगणना कर्मी नियुक्त रहेंगे।
आगरा मंडल के मंडलायुक्त एवं रिटर्निंग आफिसर अनिल कुमार ने आगरा खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन- 2020 की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये सभी सम्बन्धित अधिकारियों को खास निर्देश दि हैं। उन्होंने कहा है कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन कर मतगणना कार्य को निष्पक्षता के साथ पूर्ण करायें।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का पालन सभी के लिये आवश्यक होगा। मतगणना पण्डाल में मोबाइल फोन/कैमरा/वीडियो कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस, माचिस, सिगरेट, बीड़ी तथा पानी की बोतल प्रतिबन्धित रहेगी। इसी प्रकार समस्त मतगणना पर्यवेक्षकों/मतगणना सहायकों को भी सूचित किया गया है कि वे मतगणना स्थल पर अपने साथ मोबाइल फोन/कैमरा/वीडियो कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस, माचिस, सिगरेट इत्यादि नहीं लायेंगे।