प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 का ऐलान कर दिया गया है. इस बार विभिन्न 6 श्रेणियों में कुल 19 बच्चों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति सभी बच्चों को 22 जनवरी को बाल पुरस्कार से सम्मानित करेंगी और 23 जनवरी को पीएम मोदी सभी बच्चों से बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के नामों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार कुल 19 बच्चों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 22 जनवरी को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सभी 19 बच्चों को बाल पुरस्कार से सम्मानित करेंगी. चयनित सभी बच्चों में एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. वह है 6 वर्षीय अरमान उभरानी, जिनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
अरमान उभरानी की उम्र 6.5 साल की है. वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता एक कोराबारी हैं और मां एक प्ले स्कूल चलती है. अरमान की मां ने एमबीए की पढ़ाई की है. केजी -2 तक की पढ़ाई अरमान ने अपने प्लेस स्कूल से ही की है. प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाता है.
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
अरमान ने पिंक डॉल्फिन, प्लेनेक्स और माई कान्टीनेंट एशिया नाम की तीन किताबें लिखी है. इतना ही नहीं उन्होंने 12 मिनट 28 सेंकंड में 100 विभिन्न संख्याओं का जवाब बनाया, जिस कारण उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.
कितनी श्रेणियों में दिया जाता है पुरस्कार?
पीएम बाल पुरस्कार कुल 6 श्रेणियों में दिया जाता है, जिसमे कला और संस्कृति, इनोवेशन, खेल, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सामाजिक सेवा और वीरता. अरमान को यह पुरस्कार कला और संस्कृति के लिए दिया जा रहा है.
गणतंत्र दिवस परेड में होंगे शामिल
पुरस्कार पाने वाले सभी 19 बच्चें 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल होंगे. 22 जनवरी को राष्ट्रपति बच्चों को पुरस्कार देंगी और 23 जनवरी को पीएम मोदी सभी बच्चों से बातचीत करेंगे. इस पुरस्कार के लिए बच्चों का चयन देश भर से किया जाता है और यह पुरस्कार हर वर्ष दिया जाता है.
– एजेंसी
- Agra News: रहनकलां रेनीवेल प्रोजेक्ट के यमुना नदी पर इम्पैक्ट की स्थिति अस्पष्ट, करोडों लीटर जल दोहन की क्षमता के बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष ने विवरण मांगा - March 9, 2025
- Agra News: श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में खेली गयी टाफी− चाकलेट की होली, आज होगी बरसाने लठामार होली - March 9, 2025
- Agra News: छात्राओं से छेड़खानी करने वाले युवक पुलिस गिरफ्त में आते ही बोले- वह हमारी बहनें हैं भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे - March 8, 2025