50 लोगों ने लोगों ने ब्लड डोनेट किया

50 लोगों ने लोगों ने ब्लड डोनेट किया

HEALTH REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। माहि हैल्पिंग हैंड चैरिटेवल ट्रस्ट एवं रक्तदान फाउंडेशन द्वारा  कल्याण ब्लड बैंक में ब्लड डॉनेशन कैंप चलाया गया। 50 लोगों ने लोगों ने ब्लड डोनेट किया। कोरोना जैसी महामारी के चलते रक्तदान शिविर लगाया गया और सभी लोंगों ने हिस्सा लिया साथ ही साथ सब लोंगों द्वारा यह संदेश पहुँचाया गया कि रक्तदान महादान है और एक बार रक्तदान करने से तीन लोंगों की जान बचाई जा सकती है सभी को जागरुक किया गया कि हमें बढ़ती संख्या में रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर महक श्रीवास्तव, मनोरमा श्रीवास्तव, खुशबू श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रशांत सारस्वत, एडवोकेट अंशुल रावत,मोनु शर्मा आदि मौजूद रहे।