मेकअप का सामान ऑनलाइन खरीदना है तो ध्‍यान रखें कुछ बातें

मेकअप का सामान ऑनलाइन खरीदना है तो ध्‍यान रखें कुछ बातें

HEALTH


बात अगर शॉपिंग की हो तो बड़ी तादाद में लोग अब घर से बाहर निकलकर इधर-उधर घूमकर 10 दुकान चेक कर सामान खरीदने की बजाए घर में आराम से एसी में बैठकर ऑनलाइन शॉपिंग को तरजीह देने लगे हैं। फिर चाहे कपड़ों की शॉपिंग हो, गैजट्स, होम अप्लायंसेस और अब तो घर का राशन भी बड़ी आसानी से ऑनलाइन ही खरीदा जा रहा है। ऐसे में भले महिलाएं क्यों पीछे रहें। वे भी अपनी जरूरत का सारा सामान जिसमें ब्यूटी प्रॉडक्ट्स भी शामिल है को ऑनलाइन ही मंगवाने लगी हैं। ऐसे में अगर आप भी मेकअप का सामान ऑनलाइन खरीदने जा रही हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें।
कैसी है आपकी स्किन टाइप?
सबसे पहली और जरूरी बात यह है कि आपको पता होना चाहिए कि आपकी स्किन किस टाइप की है। किसी भी तरह का ब्यूटी प्रॉडक्ट खरीदने और लगाने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप के बारे में पता होना चाहिए। तभी आप जान पाएंगी कि आपकी स्किन की जरूरतें क्या हैं।
फेवरिट साइट चुनें
अलग-अलग साइट्स पर जाकर रेट कंम्पेयर करने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन ऑनलाइन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदते वक्त अपनी एक फेवरिट साइट चुन लें और हर बार वहीं से अपना ऑर्डर प्लेस करें। बहुत सी वेबसाइट्स ऐसी हैं तो नियमित रूप से शॉपिंग करने वाले कस्टमर्स को लॉयल्टी भी ऑफर करती हैं।
अपनी पसंदीदा सुगंध को जानें
अगर आप परफ्यूम ऑनलाइन खरीद रही हैं तो पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको किस तरह की सुंगध पसंद है, फ्लोरल, ओरिएंटल या फिर कोई और… अगर परफ्यूम लिमिटेड एडिशन वाला हो तब भी पहले अच्छी तरह से जांच कर लें और उसके बाद ही खरीदें। ब्लॉगर्स का रिव्यू जरूर पढ़ें
किसी भी साइट से कोई भी ब्यूटी प्रॉडक्ट खरीदने से पहले ब्लॉगर्स का रिव्यू पढ़ना न भूलें। रिव्यू पढ़कर आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि आपको कौन सा प्रॉडक्ट खरीदना चाहिए और कौन सा नहीं।
विक्रेता कंपनी की जानकारी
कई बार ऑनलाइन वेबसाइट्स अपनी साइट के माध्यम से थर्ड पार्टी सेलर को सामान बेचने की अनुमति दे देती हैं लिहाजा साइट के नाम के साथ-साथ प्रॉडक्ट बेचने वाली विक्रेता कंपनी के बारे में भी पूरी जानकारी हासिल कर लें ताकि आप जो सामान खरीदें वह एक्सपायर्ड या खराब क्वॉलिटी का न हो।
-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh