वाराणसी। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत सोमवार को वाराणसी में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हमारे धर्म में अजर-अमर, अनंत, अविनाशी सिर्फ भगवान को कहा गया है। उन्होंने कहा कि आज 6 चरणों के चुनाव के बाद जब हार सामने दिख रही है तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को अविनाशी बताया है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी पर आगामी हार का बेहद गहरा असर हुआ है। ये सारी बातें मानसिक और नैतिक दिवालियापन की निशानी हैं।
WATCH: Press briefing by @SupriyaShrinate ji in Varanasi, Uttar Pradesh. https://t.co/ywxxRPmmpy
— Congress (@INCIndia) May 27, 2024
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रवक्ता ने कहा कि 2024 का चुनाव तय करेगा कि यह देश संविधान से चलेगा या किसी की मर्जी से चलेगा। उन्होंने कहा कि देश में युवाओं, महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों की आवाज सुनी जाएगी या चंद पूंजीपतियों के लिए नीतियां बनेगी।
सवाल उठाते हुए सुप्रिया ने कहा कि क्या देश का लोकतंत्र जीवित रहेगा या तानाशाह की मनमर्जी के आगे दम तोड़ देगा ये आम चुनाव नहीं है। क्योंकि यह चुनाव देश के संविधान-लोकतंत्र की रक्षा और आम आदमी की हक की लड़ाई का है।
Compiled by up18news
- The Skin Investment That’s Changing the Morning Routine of India’s Top Professionals - July 1, 2025
- Doctor’s Day special: Understanding Symptoms of Early-Stage Osteoarthritis - July 1, 2025
- Protyze Launches Hydra Clear Whey Protein: India’s First Protein-Electrolyte Functional Protein Drink - July 1, 2025