नई दिल्ली। मेरठ से दिल्ली तक का सफर करने वाले दोपहिया वाहन चालक अगर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सफर कर रहे हैं, तो अब भूलकर भी एक्सप्रेस से यात्रा ना करें. वरना हजारों रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है. दरअसल मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए दोपहिया वाहन चालकों की एंट्री पर पूरी तरीके से बैन लगा दिया गया है.
मेरठ पुलिस के अनुसार, जिस तरीके से हाईवे पर दुर्घटनाएं हो रही थीं. उन सभी की समीक्षा की गई. इस दौरान सामने आया है कि दो पहिया वाहन चालकों को बचाते हुए इस तरह की घटनाएं ज्यादा होती हैं. ऐसे में सभी की सुरक्षा को देखते हुए दोपहिया वाहनों की एंट्री को बैन करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जो भी दोपहिया वाहन चालक हाईवे पर सफर करते हुए मिलेंगे, उनका20000 रुपये का चालान काटा जाएगा.
हाईवे पर टीम भी तैनात
नियमों का पालन कराने के लिए मेरठ पुलिस विभाग द्वारा लगभग 12 टीमों को हाईवे पर तैनात कर दिया गया है, जोकि इस तरह के वाहन चालकों पर कार्रवाई करेंगी. मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आप फर्राटा भरते हुए करीब 40 से 50 मिनट में आप दिल्ली तक पहुंच सकते हैं, लेकिन दोपहिया वाहन चालकों के लिए इस हाईवे पर सफर करना काफी खतरनाक हो सकता है. इन्हीं कारणों से यह कदम उठाया गया है. वहीं, गाजियाबाद में पहले से ही कार्रवाई की जा रही है.
- Agra News: ओयो ने होटल पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई शिकायत - March 10, 2025
- आईफा 2025 – ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’, जयपुर, राजस्थान में 25 वर्षों का शानदार जश्न! - March 10, 2025
- राधिका मुथुकुमार, आलेया घोष और दीक्षा धामी ने शेमारू एंटरटेनमेंट की मुहीम ‘हर रोल इस हर रोल’ का किया समर्थन - March 10, 2025